जॉब एंड एजुकेशन

DU – UG एडमिशन की पहली लिस्ट जारी; 12 हजार से अधिक सीटें हुई बुक

नई दिल्ली: डीयू ( दिल्ली विश्वविद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पहली सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद सीट स्वीकार करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। पहले दौर के दाखिले में 12 हजार से अधिक सीटें भर चुकी हैं। साथ ही छात्र बुधवार तक फीस जमा करा सकते हैं। ऐसे में अब यह आंकड़ा और बढ़ेगा। अब तक 10,016 छात्रों ने दाखिला स्वीकार किया है, जबकि 2092 छात्रों ने फीस जमा कराकर अपनी सीट पक्की कर ली है। वहीं 5609 छात्रों ने सीट अपग्रेड कराई है। इसके तहत उन्हें दूसरी सूची आने तक इंतजार करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन का अनुमोदन और सत्यापन मंगलवार शाम 4:59 बजे तक होगा। वहीं, बुधवार शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन फीस स्वीकार की जाएगी। गुरुवार को खाली सीटों की जानकारी मिल सकेगी। इसके बाद गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार शाम 5 बजे तक दोबारा वरीयता तय की जा सकेगी। रविवार को दूसरी सीट आवंटन सूची आएगी। इसमें 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदनों का अनुमोदन और सत्यापन 25 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त शाम 4:59 बजे है। सीट फ्रीज होने के बाद नाम वापस नहीं लिया जा सकेगा।

बीकॉम ऑनर्स पहली पसंद

बीकॉम ऑनर्स एक लोकप्रिय कोर्स है। इसमें यूनिवर्सिटी को सबसे ज्यादा 10,096 सीटें अलॉट हुई हैं। इस कोर्स में सबसे ज्यादा छात्रों ने अपनी सीटें पक्की की हैं। सीयूईटी स्कोर के आधार पर 97,387 छात्रों को सीटें अलॉट हुई हैं। इनमें 52,838 छात्राएं और 44,549 छात्र शामिल हैं।

1559 कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन

डीयू के 69 कॉलेजों में करीब 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर उम्मीदवारों को दाखिला दिया जा रहा है। छात्रों को 1559 कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन ऑफर किए गए हैं। दाखिले के पहले चरण में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर 2,45,287 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,85,543 आवेदकों ने कोर्स और कॉलेजों के लिए अपनी प्राथमिकताएं और कॉम्बिनेशन जमा करके सीएसएएस चरण पूरा कर लिया था।

दूसरी सीट सूची इस प्रकार जारी की जाएगी

दूसरी सीट आवंटन सूची 25 अगस्त (शाम 5 बजे)

सीट की स्वीकृति 25 से 27 अगस्त (शाम 4:59 बजे)

ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन 25 से 29 अगस्त (शाम 4:59 बजे)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त (शाम 4:59 बजे तक)

एम और डी फार्मा के लिए 27 तक करें आवेदन

आईपी यूनिवर्सिटी के एम फार्मा, डी फार्मा और लेटरल एंट्री टू बी फार्मा प्रोग्राम में दाखिले के लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। यह प्रोग्राम द्वारका कैंपस स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्युटिकल साइंस (सीईपीएस) में उपलब्ध है। यूनिवर्सिटी की ओर से तीनों प्रोग्राम पहली बार शुरू किए जा रहे हैं। इन तीनों प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन फॉर्म के साथ रजिस्ट्रार के नाम जारी 2500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट 27 अगस्त शाम 4 बजे तक यूनिवर्सिटी फैसिलिटेशन सेंटर में जमा कराना होगा। सेंटर के प्रमुख प्रो. एके नरूला के अनुसार जिस तरह से फार्मा इंडस्ट्री बढ़ रही है, इन प्रोग्राम की मांग हमेशा बनी रहेगी। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंरायपुर एम्स ने सीनियर रेजिडेंट के लिए 80 पदों की निकाली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

 

Manisha Shukla

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

1 hour ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

6 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago