DU SOL Exam 2019 Rescheduled: डीयू (DU) ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब एसओएल (SOL) की परीक्षाएं मई आयोजित करेगा. परीक्षा का शेड्यूल विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.
नई दिल्ली. DU SOL Exam 2019 Rescheduled: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसओएल यानी कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की परीक्षाओं को रि-शेड्यूल कर दिया है. जानकारी की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से अब परीक्षाएं मई 2020 में आयोजित की जाएंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो डीयू द्वारा एसओएल परीक्षाओं के लिए शेड्यूल मार्च तक जारी किया जाएगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से एसओएल (SOL) 2019 की परीक्षाएं 27 नवंबर से आयोजित की जानी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट्स ने सेमेस्टर एग्जाम के खिलाफ के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला दिया है कि परीक्षाएं एक वर्ष में एक बार ही आयोजित की जायें.
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी रेगूलर कक्षाओं के अलावा एसओएल के तहत भी कक्षाएं संचालित करता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एसओएल कोर्स इसलिए चलाया जाता है ताकि जो स्टूडेंट्स दूरस्थ पढ़ाई करना चाहते हैं वो भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ सकें. दूसरी चीज यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में वो स्टूडेंट्स भी एडमिशन पा जाते हैं जिनका प्रतिशत 12वीं में कम होता है.
इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐसे कई कोर्स भी चलाये जाते हैं जिनमे एडमिशन मेरिट के आधार पर नहीं एंट्रेंस एग्जाम आधार पर दिया जाता है. इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयूएसईटी (DUSET) एग्जाम आयोजित करता है.