Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU SOL BA, B.com Result 2019 Declared: डीयू एसओएल बीए पास, बीए ऑनर्स, बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स ईयर रिजल्ट जारी, www.sol.du.ac.in पर करें चेक

DU SOL BA, B.com Result 2019 Declared: डीयू एसओएल बीए पास, बीए ऑनर्स, बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स ईयर रिजल्ट जारी, www.sol.du.ac.in पर करें चेक

DU SOL BA, B.com Result 2019 Declared, DU SOL BA, B.com Parinam Jari: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने बीए पास, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस), बीए ऑनर्स (अंग्रेजी), बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स का परिणाम 2019 अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट डीयू एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
DU SOL Result 2019 Declared
  • October 18, 2019 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.DU SOL BA, B.com Result 2019 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने बीए पास, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस), बीए ऑनर्स (अंग्रेजी), बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स का परिणाम 2019 जारी कर दिया है. डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अभी बीए पास के फर्स्ट और थर्ड ईयर का परिणाम किया है, सेकेंड ईयर का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया है. जो छात्र डीयू एसओएल बीए और बी कॉम के विभिन्न विषयों की परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब DU SOL की आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

डीयू एसओएल ने बीए फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जारी कर दिया है. अभी तक बीए सेकेंड ईयर का परिणाम जारी नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही डीयू एसओएल बीए सेकेंड ईयर का भी रिजल्ट जारी करेगा. पिछले साल डीयू एसओएल बीए सेकेंड ईयर रिजल्ट 2 नवंबर 2019 को जारी किया गया था. हालांकि इस साल परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है.

ऐसे करें डीयू एसओएल बीए, बी.कॉम परिणाज चेक: How To Check DU SOL BA, B.com Result 2019

  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले DU SOL के आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाएं
  • वहां वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए मार्कशीट पेज के लिंक पर क्लिक करें
  • छात्र यहां अपने बीए परीक्षा का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
  • वहां मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू से परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और वर्ष चुनें
  • अब स्टूडेंट्स वह भाग चुनें जिसके लिए आप परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परिणाम की जांच करना चाहते हैं
  • स्क्रीन पर अपना DU SOL Result 2019 प्रदर्शित करने के लिए Show Button पर क्लिक करें
  • पीडीएफ सॉफ्टकॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल ले

Also Read, ये भी पढ़ें– TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना में जूनियर इंजीनियर के 3025 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई tssouthernpower.com

HTET 2019 Registration: हरियाणा टीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, अप्लाई htetonline.com

DSSSB Assistant Teacher JE Exam Date 2019: दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर, पीआरटी, नर्सरी, जेई एग्जाम डेट जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

Maharashtra Board 12th Exam 2020: महाराष्ट्र बोर्ड ने किया बड़ा बदवाल, अब 12वीं में इतने प्रतिशत अंक पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव mahahsscboard.in

Tags

Advertisement