Advertisement

DU NCWEB Admission 2024: पहली कट-ऑफ सूची जारी; ऑनलाइन प्रवेश आज से शुरू होगा

नई दिल्ली: नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने आज बीए प्रोग्राम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा की.

Advertisement
du ncweb
  • August 23, 2024 1:34 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने आज बीए प्रोग्राम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा की. उम्मीदवार 2024 शैक्षणिक सत्र के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए DU NCWEB की पहली कट-ऑफ सूची du.ac.in पर देख सकते हैं.

कट-ऑफ की पहली सूची

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय एनसीडब्ल्यूईबी कट-ऑफ पहली सूची घोषित की गई है, इसके तहत ऑनलाइन प्रवेश आज यानी 23 ​​अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगा और संबंधित शिक्षण केंद्रों पर 25 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट तक जारी रहेगा.

कट-ऑफ 88% पहुंचा

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी 2024 कट-ऑफ सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के छात्रों के लिए श्रेणी-वार घोषित की गई है. वहीं आज जारी पहली कट-ऑफ सूची के मुकाबले मिरांडा हाउस में बीकॉम कार्यक्रम के लिए कट-ऑफ 88 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए हंसराज में यह 87 प्रतिशत है. बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज में प्रवेश के लिए कट-ऑफ सबसे कम 60 प्रतिशत है.

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!

Advertisement