नई दिल्ली. DU Journalism exam 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा का आयोजन डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म ने किया था. ये कोर्स पिछले साल से शुरू किया गया है. इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की आधिकारिक वेबसाइट dsj.du.ac.in पर जारी किया जाएगा.
योग्यता:
जिन स्टूडेंट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है वो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने किसी विश्वविद्यालय से स्नातक किया है वो डीयू पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पाठ्यक्रम:
इस कार्यक्रम में 10 सेमेस्टर में चार विदेशी भाषाओं (फ्रेंच, स्पेनिश, चीनी और अरबी) और दो क्षेत्रीय भाषाओं (तमिल और बंगाली) में से छात्र को एक विदेशी भाषा और एक क्षेत्रीय भाषा का चयन करना पड़ता है. पाठ्यक्रम सीबीसीएस योजना के अनुसार डिजाइन किया गया है. पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार 28 कोर पाठ्यक्रम, दो क्षमता वृद्धि अनिवार्य पाठ्यक्रम, दो क्षमता वृद्धि वैकल्पिक पाठ्यक्रम (कौशल आधारित), चार सामान्य वैकल्पिक पाठ्यक्रम और चार अनुशासन विशिष्ट वैकल्पिक पाठ्यक्रम और शोध प्रबंध है.
DU Journalism exam 2018: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1- डीयू स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की आधिकारिक वेबसाइट dsj.du.ac.in पर जाएं.
2- Result लिंक पर क्लिक करें.
3- जो स्टूडेंट्स पास हुए हैं उनकी लिस्ट पीडीएफ फार्मेट में खुलेगी.
4- इस फाइल को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…