Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU JAT Second Round Allotment List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया डीयू जेएटी दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट, www.du.ac.in पर करें चेक

DU JAT Second Round Allotment List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया डीयू जेएटी दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट, www.du.ac.in पर करें चेक

www.du.ac.in पर करें चेक DU JAT Second Round Allotment List Released: दिल्ली विश्वविद्यालय DU ने डीयू जेएटी दूसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है. लिस्ट में शामिल चयनित उम्मीदवारों को अब एप्लिकेशन फॉर्म 14 अगस्त तक भरना होगा. उम्मीदवार लिस्ट को दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक तीसरी और आखिरी डीयू जेएटी एलॉटमेंट लिस्ट को 16 अगस्त को जारी किया जाएगा.

Advertisement
DU JAT Second Round Allotment List Released
  • August 12, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU JAT Second Round Allotment List Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू जेएटी 2019 की दूसरे राउंट के सीट एलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. एलॉटमेंट लिस्ट को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और उम्मीदवार लिस्ट को दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार BMS, BBA (FIA) और BA (H) बिजनिस इकोनॉमिक्स कोर्स के रैंक अनुसार रिजल्ट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अब फीस भुगतान करने के बाद 14 अगस्त तक 2019 आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने DU JAT 2019 के दूसरे राउंड के सीट एलॉटमेंट लिस्ट को वेबसाइट पर जारी कर दिया है. डीयू जेएटी 2019 रिजल्ट को पीडीएफ में जारी किया गया है. लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. वेबसाइट पर जारी नोटिफेकिशन के अनुसार उम्मीदवार आज यानी कि 12 अगस्त से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. वहीं ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2019 रखी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने के लिए सिर्फ तीन ही दिन का समय दिया गया है. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर DU JAT 2019 दूसरे राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

How to Check DU JAT Second Allotment List: डीयू जेएटी 2019 दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही डीयू जेएटी 2019 दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डीयू जेएटी दूसरे राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट खुल जाएगी.
  • लिस्ट में उममीदवार अपने नाम को खोजें.

Direct Link-  DU JAT Second Allotment List 2019

अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको 14 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. इस लिस्ट में कई सारी जानकारी दी गई है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम, आवंटित कॉलेज, कोर्स आवंटित, प्रिफ्रेंस और उनकी कैटेगरी की जानकारी दी गई हैं. वेबसाइट के मुताबिक तीसरी और आखिरी डीयू जेएटी एलॉटमेंट लिस्ट को 16 अगस्त को जारी किया जाएगा. अगर फिर भी सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू की ओर से एक अतिरिक्त लिस्ट को जारी किया जाएगा.

HSSC Sub Inspector Result 2019 Declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एचएसएससी सब इंस्पेक्टर रिजल्ट 2019 हुआ जारी, hssc.gov.in पर जानें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डिटेल

NEET Counselling Mop-Up Round 2019: नीट एमबीबीएस में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड काउंसलिंग कल से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स www.mcc.nic.in

Tags

Advertisement