September 21, 2024
  • होम
  • डीयू में जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

डीयू में जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 9:02 pm IST

नई दिल्ली : डीयू के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ने जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता है, वे अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं। ये पद जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी (मिनिस्ट्रियल) के हैं। कुल 29 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

क्या है अंतिम तिथि

दिल्ली यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज के इन पदों के लिए आवेदन 19 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 है। इस समय सीमा के भीतर आवेदन करें। इन सभी पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और ऐसा करने के लिए आपको यूसीएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट ucms.ac.in पर जाना होगा। ।

इस वेबसाइट के जरिए न केवल आवेदन किया जा सकता है बल्कि इन भर्तियों का विवरण भी जाना जा सकता है और आगे के अपडेट पर भी नज़र रखी जा सकती है, इसलिए समय-समय पर इस वेबसाइट को देखते रहें।

कितनी होगी फीस

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹500 की फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है। साथ ही जान लें कि फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है, किसी अन्य माध्यम से किया गया भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। साथ ही उसे टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के मुताबिक राज्य सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे होगा चयन

इन पदों पर चयन कई स्तरों की परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट होगा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल जांच ली जाएगी। एक चरण पास करने वाला उम्मीदवार ही अगले चरण में जाएगा और अंतिम चयन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार सभी चरण पास करे।

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पदों पर चयनित होने पर अभ्यर्थियों को 19,900 से 63,200 रुपए प्रतिमाह वेतन दिए जाएंगे। यह सैलरी लेवल 2 के हिसाब से है। इस बारे में कोई भी जानकारी या कोई भी अपडेट जानने के लिए आप समय-समय पर ऊपर बताई गई वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

 

हाई कोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन का आखिरी मौका, सैलरी भी तगड़ी, जानें पूरी डिटेल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें