DU First Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी इच्छुक, योग्य उम्मीदवार डीयू में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जूम 2019 को जारी कर सकती है.
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जूम 2019 को जारी कर सकतr है. कट ऑफ लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी की जाएगी. वहीं पीजी, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जून को शुरू की जाएगी और फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को दो हफ्ते का समय दिया जाएगा.
यूनिवर्सिटी ने पांच कटऑफ लिस्ट जारी करने की बात कही है. हालांकि खाली सीटों की संख्या देखते हुए लिस्ट को बढ़ाया जा सकता है. इस बार छात्र-छात्राओं को हर कट ऑफ लिस्ट में सोच-विचार कर अपना कॉलेड चुनना होगा. क्योंकि एक कटऑफ लिस्ट में उम्मीदवार को एक बार ही एडमिशन कैंसल करने की इजाजत है. इसके अलावा कैंसिलेशन फीस भी दोगुनी कर दी गई है.
डीयू फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट 2019 की कैसे चेक करें: How To Check DU Cut-Off List
2018 में दिल्ली यूनिर्सिटी ने विभिन्न ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ सूची 19 जून को जारी की. जिसमें 2017 की तुलना में न्यूनतम आवश्यक अंकों में गिरावट देखी गई है. लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए के लिए उच्चतम कट-ऑफ 98.75 प्रतिशत रहा. पहली सूची में, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (DCAC) ने अपने पत्रकारिता पाठ्यक्रम के लिए बीए (ऑनर्स) के लिए 98.50 प्रतिशत की मांग की.