DU Financial Support Scheme: डीयू के इन छात्रों को मिलेगी आर्थिक सहायता, 10 जनवरी तक कर दें आवेदन

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ऐसे स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता (DU Financial Support Scheme) देने जा रही है जो कि पैसों की कमी से संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए डीयू की तरफ से फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम 2024 का ऐलान कर दिया गया है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए 10 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। 10 जनवरी के बाद ये रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर दी जाएगी। आवेदन करने के लिए जान लें जरुरी जानकारियां।

जरुरी जानकारी

डीयू फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम 2024 के लिए ऑनलाइन (DU Financial Support Scheme) आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए dsw.du.ac.in. की वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही यहां से अन्य जानकारी ली जा सकती है।

किसे मिलेगा स्कीम का लाभ

डीयू फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम 2024, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है। जिसका लाभ उन्हें फैमिली इनकम के मुताबिक मिलेगा। इसके अंतर्गत किसी की पूरी फीस माफ होगी तो किसी को कुछ छूट मिलेगी। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट दोनों ही वर्ग के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में जिन कैंडिडेट्स की फैमिली इनकम चार लाख तक है उनकी पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। वहीं जिनकी फैमिली इनकम 4 से 8 लाख के बीच है उनकी फीस 50 प्रतिशत तक माफ की जाएगी। इस फीस माफी में सब कुछ शामिल होगा। लेकिन इसमें एग्जामिनेशन फीस और हॉस्टल फीस शामिल नहीं किया गया है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे। साथ ही इनकम प्रूफ पेश करना होगा जिसके बेस पर स्कीम का फायदा दिया जाएगा।

किसे नहीं मिलेगा लाभ

इसके अलावा कुछ प्रोग्राम जैसे बीटेक, पांच साल का एलएलबी के कैंडिडेट्स को इस फीस माफी का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें पहले ही एडमिशन के समय काफी छूट मिलती है।

 

Tags

Delhi UniversityDelhi University Financial Support Scheme 2024dsw.du.ac.inDUDU Announces Financial Support Scheme 2024DU Financial Support Scheme 2024 Documents NeededDU Financial Support Scheme 2024 for EWS StudentsDU Financial Support Scheme 2024 Last Date 10 JanuaryDU Financial Support Scheme 2024 RegistrationDU Financial Support Scheme 2024 Registration Begins
विज्ञापन