DU ECA Admission 2019 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ECA कोटा के तहत होने वाले एडमिशन के लिए प्री राउंड ट्रायल के रिजल्ट को जारी कर दिया है. डीयू में फाइनल राउंड के ट्रायल 9 जुलाई 2019 से शुरू होंगे. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.du.ac.in पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवनर्सिटी DU ने एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज ECA कोटा के तहत होने वाले एडमिशन के लिए प्री राउंड ट्रायल के रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस कोटे के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदावारों का नाम प्रि ट्रायल लिस्ट में शामिल किया है उन्हें अब फाइनल राउंड के ट्रायल में शामिल होना होगा. डीयू में फाइनल राउंड के ट्रायल 9 जुलाई 2019 से शुरू होंगे. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आपको बता दें कि प्री राउंड के ट्रायल के बाद जो फाइनल राउंड कराया जा रहा है उसमें सर्टिफिकेट इवेलुएशन भी होगा. फाइनल राउंड में शामिल होते समय उम्मीदवारों को अपने ऑरिजनल कल्चरल सर्टिफिकेट्स साथ ले जाने होंगे. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी 9 जुलाई को तीसरी कट-ऑफ जारी करेगी. डीयू ने अभी तक सिर्फ दो कट-ऑफ जारी की हैं. फिलहाल अब तक 31,000 से छात्रों ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए पंजीकरण करा लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद 2,693 छात्रों के एडमिशन को रद्द कर दिया गया है और 580 छात्रों ने अपने एडमिशन को वापस ले लिया है.
How to Check DU ECA Pre Result: डीयू ईसीए प्री रिजल्ट कैसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं
वेबसाइट के होमपेज पर ही ECA preliminary round result लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीद जिस भी ECA के लिए आवेदन किया है उस विषय पर क्लिक करें
इसके बाद उस ECA रिजल्ट की पीडीएफ आपके कंप्यूटर में खुल जाएगी
अपने रिजल्ट में रोल नंबर को चेक करें
Documnets Needed For Verification: वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को साथ ले जाना ना भूलें
डीयू रजिस्ट्रेशन रसीद की फोटोकॉपी
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो पहचान आईडी प्रूफ
डीयू आवेदन फॉर्म
कक्षा 10 की मार्कशीट
कक्षा 12 की मार्कशीट
ECA प्री राउंड का रिजल्ट
जिस खेल को चुना है उससे संबंधित सर्टिफिकेट
कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)