DU DSJ 2019 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की प्रवेश परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.dsj.du.ac.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. साथ ही वेबसाइट से आंसर की भी डाउनलोड कर सकते हैं. DU DSJ 2019 काउंसलिंग और प्रवेश से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी.
नई दिल्ली: DU DSJ 2019 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. एनटीए ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म DSJ की ऑफिशियल वेबसाइट पर DU DSJ 2019 रिजल्ट को जारी किया है. पांच के इस इंटीग्रेटिड कोर्स में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे लोग अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट www.dsj.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म ने इस परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई 2019 को किया था. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के DSJ में दाखिल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म DSJ 2019 परीक्षा को एनटीए की ओर से कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में पांच साल के पाठक्रम में एडमिशन दिया जाएगा. दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म ने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के अलग-अलग रिजल्ट को जारी किया है. डीयू डीएसजे 2019 परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
How to Check DU DSJ 2019 Result: डीयू डीएसजे परिणाम कैसे करें चेक
https://youtu.be/wp-QzZZPajU
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधा परिणाम की लिस्ट को देख सकते हैं.
Direct Link– DU DSJ 2019 Result (English)
Direct Link– DU DSJ 2019 Result (Hindi)
डीयू डीएसजे 2019 रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों के नाम, प्राप्त अंक, कैटगरी के बारे में जानकारी दी गई है. इस परीक्षा के लिए कुल 14377 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9974 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.