नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी आज यानी 27 जून 2019 कुछ ही देर में पहली कट-ऑफ या मेरिट सूची जारी करेगा. छात्र कॉलेज-वार और विषय-वार कट-ऑफ देखने दिल्ली यूनिवर्सिटा की आधिकारिक वेबसाइट – du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. डीयू पहली कट-ऑफ शुक्रवार 28 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे अब आज शाम ही जारी किया जाएगा. डीयू एडमिशन कमेटी हेड राजीव गुप्ता का कहना है कि वे डीयू की कट-ऑफ जल्दी प्रकाशित करने की कोशिश कर रहे हैं. डीयू की पहली कट-ऑफ में जिन स्टूडेंट्स का नाम आएगा उन स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा.
डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद छात्र अपने मार्क्स के आधार और कॉलेज के नियमों को देखने के बाद एडमिशन शुक्रवार से कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के बीकॉम कॉमर्स की पहली कट 97 प्रतिशत जाने की उम्मीद है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेज बीकॉम कॉमर्स का कोर्स करवाते हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते कुछ सालों में 99 और 100 फीसदी की हाई रहने वाली कट ऑफ साल 2018 में 98.75 फीसदी पर आकर रुक गई थी.
कैसे करें DU कट-ऑफ 2019 चेक: How To Check DU Cut-Off List
डीयू एडमिशन प्रक्रिया और फीस
डीयू एडमिशन छात्रों को एडमिशन 12वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर मिलता है. छात्रों डीयू में दाखिला लेने के लिए छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और कट ऑफ आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करनी होती है. हर बार पहली कट ऑफ ज्यादा रहती है और दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी कट ऑफ तक इसके मार्क्स में गिरावट आती है. इतना ही नहीं कॉलेज की सीटें खाली होने पर बाद में भी कट ऑफ जारी की जाती है. डीयू की फीस की बात की जाए तो हर कॉलेज और कोर्स के हिसाब से फीस अलग अलग होती है. छात्र कॉलेज के प्रोस्पेक्टस या आधिकारिक वेबसाइट से कॉलेज की जानकारी हासिल कर सकते हैं. हर कॉलेज के ऑफिशिल वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश 2019 के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट
यहां उन दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है जो उम्मीदवारों को DU ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019 के दौरान अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…