Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU BA Hons Hindi Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज समेत सभी कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन प्रक्रिया, कॉजेल फीस समेत जरूरी डिटेल

DU BA Hons Hindi Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज समेत सभी कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट, जानें एडमिशन प्रक्रिया, कॉजेल फीस समेत जरूरी डिटेल

DU BA Hons Hindi Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ 2019 लिस्ट जारी हो गई है. फर्स्ट कट ऑफ रिलीज हो गई है जिसके बाद छात्र डीयू के कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. जानिए बीए हिंदी ऑनर्स की पहली कट ऑफ 2019 कितनी है. डीयू एडमिशन प्रक्रिया, फीस, डॉक्यूमेंट समेत पूरी जानकारी.

Advertisement
DU BA Hons Hindi Cut Off List 2019
  • June 27, 2019 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ 2019 लिस्ट जारी हो गई है. डीयू कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए लाखों स्टूडेंस ने रजिस्ट्रेशन किया है. पहली कट ऑफ रिलीज हो गई है जिसके बाद छात्र अपने मार्क्स के अनुरुप और कॉलेज के नियमों को फॉलो कर एडमिशन ले पाएंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए हर कॉर्स की कट ऑफ अलग और एडमिशन प्रक्रिया अलग है. डीयू बीए हिंदी ऑनर्स की पहली कट ऑफ की बात करें तो वह जारी हो गई है. जिसके बाद छात्र शुक्रवार से अपने पसंद के कॉलेज और मार्क्स के अनुसार एडमिशन ले पाएंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए हिंदी ऑनर्स की पहली कट 90 प्रतिशत से ज्यादा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्यादातर कॉलेज बीए में स्नातक करवाता है जिसके लिए वही सरल प्रक्रिया से एडमिशन लेना होता है. बीए हिंदी ऑनर्स करने के लिए डीयू के हिंदू कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, खालसा कॉलेज समेत कई कॉलेज काफी जाने माने कॉलेज हैं. गौरतलब है कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में 62,000 सीटों के लिए 2,56,868 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.

यहां क्लिक करके देखें डीयू कट ऑफ 2019

डीयू एडमिशन 2019 प्रक्रिया फीस डॉक्यूमेंट
डीयू एडमिशन प्रक्रिया की बात करें तो छात्रों को ओरिजनल के साथ साथ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी पास में रखनी है. कट ऑफ में यदि आपके मार्क्स आ गए हैं तो आप शुक्रवार से ही दिल्ली की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बारवीं की मार्क शीट, जन्म प्रमाण पत्र, पता आईडी, स्कूल प्रोविजनल सर्किटेफिकेट, लर्निंग सर्टिफिकेट, 3 पासपोर्ट साइज फोटो, कास्ट सर्टिफिकेट आदि चाहिए होगा. इसके अलावा फीस की बात करें तो छात्र जिस कॉलेज में एडमिशन लेने में इच्छुक है वह उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट से कॉलेज का प्रोस्पेक्ट्स पढ़ ले जिसमें फीस, कॉलेज की सुविधाओं, कॉलेज की रैंकिंग, अध्यापकों आदि की जानकारी दी गई होती है.

जानिए 2018 बीए हिंदी ऑनर्स की कट ऑफ लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए हिंदी ऑनर्स की 2018 कट ऑफ की बात करें तो पिछली बार गार्गी कॉलेज की कट ऑफ 83 प्रतिशत तो हंसराज कॉलेज की 86 प्रतिशत कट ऑफ रही थी. वहीं हिंदू कॉलेज 91, इंद्रप्रथ कॉलेज 84, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (महिला) 80, कालिंदी कॉलेज 80, कमला नेहरू 82, किरोड़ीमल कॉलेज 90 प्रतिशत कट ऑफ रही थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भी कट ऑफ 90 से ज्यादा ही रहने वाली है.

DU Admission 2019 Lady Shri Ram College Cut Off Marks: लेडी श्री राम कॉलेज बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस में एडमिशन कट ऑफ से जुड़ी पाएं सारी जानकारी

https://www.youtube.com/watch?v=KmS5WI06PDk

Tags

Advertisement