DU Associate Professor Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से छूट गए हैं, वे लोग अब डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. डीयू की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एसोसिएट प्रोफेसर के 428 रिक्त पदों के लिए निकली यह भर्ती निकाली गई है.
नई दिल्ली. DU Associate Professor Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. योग्य और इच्छुक अब 10 अगस्त तक इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2019 थी, जिसे अब छह दिन आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त से आगे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षण लागू किया गया है. डीयू की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ बताया गया है कि यह भर्ती एसोसिएट प्रोफेसर के 428 रिक्त पदों के लिए निकली है.
उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
Direct Link– DU Associate Professor Recruitment Ad. 2019
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन करने के लिए 2000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/ महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. डीयू की ओर से साफ कहा गया है कि एक बार फीस जमा करने के बाद उसे किसी भी सूरत में रिफंड नहीं किया जा सकता है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
https://youtu.be/92JXqeK24y0
उम्मीदवारों की ओर से भेजे गए सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. डीयू एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती 2019 के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.