नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. बीए, बी.कॉम, बीबीए, बीएमएस और बीटेक से लेकर एलएलबी तक बहुत से कोर्सेज में प्रवेश की क्या प्रक्रिया रहेगी और कब तक अप्लाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. बीए, बी.कॉम, बीबीए, बीएमएस और बीटेक से लेकर एलएलबी तक बहुत से कोर्सेज में प्रवेश की क्या प्रक्रिया रहेगी और कब तक अप्लाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहले और दूसरे फेज के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. दोनों ही फेज के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 7 अगस्त को बंद होंगे. कल शाम 5 बजे तक पोर्टल के जरिए अप्लाई किया जा सकता है.
कैंडिडेट्स ये जरूर जान लें कि आवेदन केवल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से किया जा सकता है. डीयू सीएसएएस पोर्टल के जरिए ही उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन होगा. आवेदन के लिए छात्रों को ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ये पात्रताएं जरूर चेक कर लें. इन्हें पूरा करते हों तो ही आवेदन करें. जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. वहीं 12वीं में 45 से 60% तक मार्क्स लाने वाले उम्मीदवार डीयू के यूजी कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी