DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से DU Admissions 2019 के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम का फाइनल शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम 3 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेंगे.
नई दिल्ली. DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, एमफिल और पीएचडी एंट्रेस एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया गया है. नया शेड्यूल जारी होने के चलते पहले से निर्धारित तारीखों पर इन कोर्सेस के एग्जाम कुछ दिनों बाद होगें. इन सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की नई तारीख घोषित की गई है. इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी नेशलन टेस्टिंग एजेंसी(NTA) को सौंपी गई है. एनटीए पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किेए गए पहले एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक एट्रेंस एग्जाम 30 जून से शुरू होने थे. लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक अब एट्रेंस एग्जाम 3 जुलाई से शुरू होगें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ये एंट्रेंस एग्जाम कराएगी. एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन होंगे. एंट्रेंस एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in का रुख कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=31IjG7HLd1s
बता दें कि यह दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का फाइनल शेड्यूल है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र एंट्रेंस एग्जाम का फाइनल शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने फॉर्म भरा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 2019 3 जुलाई 2019 से शुरु होकर 8 जुलाई 2019 तक चलेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=waNqyoet9W8
एंट्रेंस एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर काउंसलिंग के लिए छात्रों को शार्टलिस्ट किया जाएगा. साथ ही रैंक के आधार पर ही छात्रों को संबंधित कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा. छात्र दिल्ली यूनविर्सिटी के एप्लिकेशन डीयू एक्सप्रेस को डाउनलोड कर डीयू एडमिशन 2019 के बारे में हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन पर दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र आवेदन करते हैं, जिससे यह परीक्षा और भी कठिन हो जाती है.
Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे में ग्रुप सी के कई पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई www.rrbcdg.gov.in