DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर जल्दी से आवेदन करें, क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में आवेदन की आखिरी तारीख आज है.
नई दिल्ली. DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सों में आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 22 जून को है. अगर आप भी इंटरमीडिएट की परीक्षा देश के किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण हैं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में आवेदन कर सकते हैं. डीयू के स्नातक कोर्सों में आवेदन की आर्हता और फॉर्म भरने संबंधित पूरा स्टेप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर दिया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सों में आवेदन के लिए स्टूडेंट्स संबंधित डॉक्यूमेंट्स और कलर साइज की फोटो की जरूरत पड़ेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल नोटिस की मानें तो विभाग द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ 28 जून को जारी किया जाएगा, जबकि डीयू द्वारा दूसरी कट-ऑफ को 4 जुलाई, तीसरी कट-ऑफ 9 जुलाई, चौथी कट-ऑफ 15 को जुलाई औप 5वीं कट-ऑफ को दिल्ली विश्वविद्यालय 20 जुलाई को घोषित करेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में आवेदन करने वाले स्टू़डेंट्स को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सों में आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
डीयू के विभिन्न कोर्सो में इन स्टेप के साथ करें रजिस्ट्रेशन: DU Admission 2019 Steps to Register
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 87 डिपार्टेमेंट हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कुल 90 कॉलेज संचालित किए जाते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन के कोर्सों में स्टूडेंट्स को प्रवेश को 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है.