DU Admission Cut Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत प्रवेश प्रक्रिया सोमवार यानी आज से शुरू कर दी है. कॉलेज प्राचार्यों ने कहा है कि वे पहले दौर के बाद अब दूसरी कट ऑफ से एडमिशन प्रक्रिया के लिए तैयार हैं. बता दें कि छात्रों ने पहले दौर में दाखिले के दौरान तकनीकी गड़बड़ी, फीस का भुगतान करने में समस्या का सामना करने की शिकायत की थी.
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने शनिवार को अपनी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा की थी. इसमें कई लोकप्रिय कोर्स एडमिशन के लिए बंद हो चुके हैं. वहीं कुछ कोर्स में कट-ऑफ में मामूली गिरावट देखी गई. दूसरी लिस्ट के तहत प्रवेश प्रक्रिया 21 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. छात्रों के पास अपने दाखिले रद्द करने या वापस लेने और दूसरे कॉलेज में जाने का विकल्प होगा यदि वे कट-ऑफ से मैच कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हिंदू कॉलेज में अभी भी कॉमर्स और इकोनॉमिक्स की कुछ सीटें अभी भरनी हैं जबकि 10 पाठ्यक्रम ऐसे हैं जो पहले ही भरे जा चुके हैं. हिंदू कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी के लिए कटऑफ 97 प्रतिशत रखा है. रामजस कॉलेज में अभी कुछ सीटें खाली हैं.
बता दें कि पहली लिस्ट के तहत लगभग 50 प्रतिशत सीटें भर गई हैं. पिछले साल, पहली सूची के तहत लगभग 24,000 एडमिशन हुए थे. अधिकारियों ने इस साल प्रवेश में इस बढ़त के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को जिम्मेदार बताया है. डीयू में तकरीबन 70,000 स्नातक सीटें हैं. जिन्हें कट ऑफ के जरिये भरा जाता है.
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में तीन विषयों बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी,बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में कटऑफ 100 परसेंट गया है. इन विषयों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के 99 परसेंट नंबर होने चाहिए. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए 99 फीसदी और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस दोनों के लिए 99.75 फीसदी नंबर की आवश्यकता होगी. इसी तरह, बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता, जो एलएसआर में 99.50 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध थी, दूसरी सूची में 99.25 प्रतिशत पर उपलब्ध है.
पीटीआई के अनुसार आत्माराम सनातन धर्म, दीन दयाल उपाध्याय, हिंदू कॉलेज, आईपी कॉलेज ऑफ वुमेन, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी, सत्यवती कॉलेज (इवनिंग), श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और श्री अरविंदो कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी उपलब्ध नहीं है. वहीं दौलत राम, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीसीएसी), देशबंधु, बीआर अंबेडकर, गार्गी, कमला नेहरू, किरोड़ीमल, मैत्रेयी, पीजीडीएवी और शिवाजी कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में प्रवेश बंद है.
भारती कॉलेज, डीसीएसी, बीआर अंबेडकर, हंसराज, हिंदू, आई कॉलेज ऑफ वूमेन, कमला नेहरू, किरोड़ीमल, लक्ष्मीबाई, मैत्रेयी, मोतीलाल नेहरू, राजधानी कॉलेज में बीए (ऑनर्स) इतिहास में सीट भर गई है.एलएसआर में 99 प्रतिशत के न्यूनतम स्कोर पर कोर्स उपलब्ध हैं, जबकि मिरांडा हाउस और रामजस में पाठ्यक्रम के लिए कटऑफ क्रमशः 98.50 और 97.50 परसेंट है. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बी कॉम (ऑनर्स) में सीटें उपलब्ध हैं.
CBSE CTET 2020: CBSE ने सीटेट 2020 को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब होगी परीक्षा
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…