नई दिल्ली. DU Admission 2019 Gargi College Cut Off Marks List: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून 2019 को जारी होने जा रही है. डीयू की पहली कट ऑफ जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डीयू यूजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को कट ऑफ के जारी होने का इंतजार है. हम आपको एक-एक करके दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों की कट-ऑफ के बारे में बता रहे हैं. यहां आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज की कट ऑफ के बारे में जानकारी ले सकते हैं. हमने गार्गी कॉलेज की साल 2018 की कट ऑफ के आधार पर साल 2019 की कट ऑफ का अनुमान लगाया है. आपको बता दें कि डीयू साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है. गार्गी कॉलेज एक गर्ल्स कॉलेज है. यहां आप जान सकते हैं कि इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में बीए आर्ट्स, बीकॉम कॉमर्स और बीएससी साइंस के सभी कोर्स की कट ऑफ क्या रहने वाली है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में कला वर्ग में ग्रेजुएशन के 9 कोर्स संचालित होते हैं. इस साल गार्गी कॉलेज के आर्ट्स की अधिकतम कट ऑफ 98 प्रतिशत तक जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस कॉलेज में स्टू़डेंट्स सबसे ज्यादा बीए ऑनर्स एप्लाइड साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स के कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लाई करते हैं. इस कारण इन दोनों कोर्सेज की कट ऑफ 98 तक जा सकती है. वहीं कॉमर्स कोर्सेज की बात करें तो गार्गी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ अधिकतम 97 प्रतिशत रहने का अनुमान है और बीकॉम प्रोग्राम कोर्स की कट ऑफ अधिकतम 96 प्रतिशत तक जाएगी.
इसी तरह डीयू के गार्गी कॉलेज में बीएससी ऑनर्स फिजिक्स और मैथेमेटिक्स के कोर्स में सबसे अधिक कट ऑफ रहती है. इस बार इन कोर्सेज की कट ऑफ अधिकतम 98 प्रतिशत तक जा सकती है. वहीं केमेस्ट्री ऑनर्स, माइक्रोबायोलॉजी ऑनर्स और जूलॉजी ऑनर्स की अधिकतम कट ऑफ भी 95 से 96.5 के बीच रहने का अनुमान है.
First Cut Off List 2018 For Gargi College Science Course-
First Cut Off List 2018 For Gargi College Arts, Commerce Course–
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…