नई दिल्ली. DU Admission 2019 First Cut Off Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज यानी 27 जून 2019 को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है. डीयू के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. छात्रों को सलाह है कि काउंसलिंग, कट ऑफ से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
आपको बता दें कि किरोड़ी मल कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज और शिवाजी कॉलेज ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दो दिन पहले सेंट स्टीफेंस ने भी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी थी. जल्द ही दूसरे कॉलेजों की लिस्ट भी सामने आएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों की कट ऑफ लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है.
किरोड़ी मल कॉलेज के पापुलर कोर्सेज बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स का कट ऑफ 97 फीसदी रहा है. पिछले साल की तुलना में अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स के कट ऑफ में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली फाइनल कट ऑफ लिस्ट आज आधी रात को दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी 2019 कट-ऑफ के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
भगिनी निवेदिता कॉलेज बीएसी ऑनर्स फिजिक्स का कट ऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 90 फीसदी है. बीएससी ऑनर्स होम साइंस का कट ऑफ 85 फीसदी, बीकॉम का कट ऑफ 84.5 फीसदी, बीए ऑनर्स पालिटिकल साइंस का कट ऑफ 79 फीसदी रहा है. वहीं बीएससी फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री और बीएससी फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस का कट ऑफ 78 फीसदी रहा है. बीए ऑनर्स हिस्ट्री का कट ऑफ 75 फीसदी और बीए ऑनर्स हिंदी और बीए प्रोग्राम का कट ऑफ 72 फीसदी है.
बता दें कि डीयू की तरफ से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. अब जबकि कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है तो जल्द ही डीयू के तमाम कालेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया के दौरान छात्र बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे. मालूम हो कि पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को जारी करेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए 1,54,075 छात्र जबकि यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 3,67,895 छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल हुए थे. हालांकि यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सिर्फ 2,58,388 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की थी. जो पिछले साल की तुलना में कम है. इस साल की कट ऑफ के पिछले साल की कट ऑफ की तुलना में एक प्रतिशत ज्यादा रहने का अनुमान है. छात्रों को सलाह है कि काउंसलिंग के लिए जरूरी सभी कागजात तैयार कर लें.
पहली कट ऑफ लिस्ट अब जब जारी हो चुकी है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज, रामजस कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, गार्गी कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेंस, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्रीराम कॉलेज, श्री वेकेंटेश्वर कॉलेज, खालसा कॉलेज, किरोडी मल कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज समेत यूनिवर्सिटी की सभी कॉलेजों में एडमिशन के पहले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…