DU Admission 2019 First Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से पहली कट ऑफ लिस्ट आज यानी 27 जून 2019 को शाम 6 बजे जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. पहली कट ऑफ लिस्ट के जारी होते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली. DU Admission 2019 First Cut Off: दिल्ली यूनविर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट आने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से आज यानी 27 जून 2019 को शाम 6 बजे पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे. डीयू एडमिशन कमेटी के हेड राजीव गुप्ता ने कट ऑफ लिस्ट के संबंध में ये जानकारी दी है. एक बार कट ऑफ लिस्ट आने के बाद छात्र च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे.
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. अब जब तक छात्र पहले कॉलेज में अपना प्रवेश रद्द नहीं करवा देंगे तब तक उन्हें दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा. सेंट स्टीफेंस कॉलेज पहले ही 2019-20 सत्र के एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर चुका है. सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पहले कट ऑफ को देखें तो यह पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ही ज्यादा है. सबसे ज्यादा कट ऑफ में बढ़ोतरी बीएससी साइंस के कोर्स में हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=6zs0LERWBcQ
दिल्ली यूनिवर्सिटी आज यानी 27 जून 2019 को कुछ ही देर बाद साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. पहली कट ऑफ लिस्ट के आते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और छात्र बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी 28 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा, लेकिन डीयू के अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि पहली कट ऑफ लिस्ट आज यानी 27 जून 2019 को शाम 6 बजे जारी की जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=PA6cCLNBWus
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 1,54,075 छात्र जबकि यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 3,67,895 छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल हुए थे. यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सिर्फ 2,58,388 ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है. पिछले साल कुल 2,78,544 ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की थी. जो इस साल से ज्यादा है.