DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 2019-20 सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से भरे जाएंगे. 1 मई 2019 से दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) नए सत्र में यूजी, पीजी, पीएचडी सहित अन्य कोर्सों में दाखिले ऑनलाइन आवेदन 1 मई से भरे जाएंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 1 मई से कर सकेंगे. डीयू में प्रवेश और फॉर्म भरने संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइटwww.du.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश लेते समय अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के प्रश्न होते हैं कि डीयू के किस कॉलेज में एडमिशन लें और कौन सा कोर्स करें. अभ्यर्थियों की उन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए हम यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों को बता रहें हैं जहां पर पठन-पाठन का माहौल सबसे अच्छा रहता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में हुई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के जितने कॉलेज हैं लगभग सभी कॉलेजों में पठन-पाठन का महौल अच्छा है. लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें अभ्यर्थियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और काउंसलिंग के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी इन्हीं कॉलेजों में पढ़ने के लिए च्वॉइस लॉक करते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस (DU South Campus)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में कुल 14 कॉलेज हैं. इनमें सबसे ज्यादा जो कॉलेज पसंद किए जाते हैं वो इस प्रकार हैं-
दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस (DU North Campus)
दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में कुल 12 कॉलेज हैं और सभी कॉलेजों में अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. दिल्ली नॉर्थ कैंपस के सबसे ज्यादा पसंद किए जानें वाले कॉलेजों की सूची इस प्रकार-
आपको बता दें कि इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2019 से भरे जानें थे, लेकिन स्पोर्ट्स कोटे के तहत सीटों पर प्रवेश दिए जानें के पेंच की वजह से आवेदन की तिथि यूनिवर्सिटी को बदलना पड़ा. पिछले वर्ष यानी कि 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई, पीजी कोर्सों के लिए 18 मई और पीएचडी में प्रवेश के लिए 20 मई से शुरू हुए थे.