DU Admission 2019 Date Extended: दिल्ली यूनिवर्सिटी अब नए एडमिशन प्रक्रिया के आधार पर दाखिला नहीं कर सकेगी. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्य ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी को सत्र 2018-19 प्रक्रिया के आधार पर एडमिशन कराना होगा. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि आज खत्म हो रही रजिस्ट्रेशन तारीख को बढ़ाकर 22 जून कर दिया जाए.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली हाइकोर्ट ने डीयू के स्नातक कोर्स में दाखिला प्रक्रिया में बदलाव वाले फैसले को बदल दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जो प्रक्रिया सत्र 2018-19 में अपनाई गई थी वही इस बार भी लागू की जाएगी. साथ ही कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज खत्म हो रही आवेदन की तारीख को भी बढ़ा कर 22 जून कर दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट को बदलाव में बदलाव लाने का नोटिस छात्रों को कम से कम 6 महीने पहले देना था. आवेदन प्रक्रिया में एक दिन पहले बदलाव ठीक नहीं है. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि समय के साथ-साथ बदलाव बिठाना जरूरी है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया में बदलाव लाने वाले इस फैसले का फिलहाल सही समय नहीं है. फिलहाल कोर्ट के इस फैसले से एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले करीब 3.5 लाख छात्रों को राहत मिलेगी.
https://youtu.be/eRaz4FhBaJI
मालूम हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से मात्र एक दिन पहले कई संशोधन लागू किए थे. एडमिशन प्रक्रिया में अचानक किए गए इन बदलाव की वजह से कई छात्र डीयू में एडमिशन नहीं ले पा रहे थे. इसलिए कई स्नातक पाठ्यक्रमों जैसे बीकॉम ऑनर्स, और बीए ऑनर्स, इकोनॉमिक में एडमिशन में बदलाव वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैसले को चुनैती देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. जिस पर कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी. पहली कट ऑफ लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा वे 22 जून तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों के अलग-अलग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. इस दौरान स्टूडेंट्स को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद डीयू 4 कट ऑफ लिस्ट और जारी करेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी. दूसरी कट ऑफ लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा वे डीयू कॉलेजों में 27 जून तक एडमिशन ले सकेंगे.
https://youtu.be/CqgnvuInEH4