DU admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा एडमिशन BA, BCom (Hons) कोर्सों में ले रहे हैं. ये दोनों कोर्स विद्यार्थियों के पसंदीदा कोर्स बने हुए हैं. विश्वविद्यालय अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी करेगा.
दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के अंडर ग्रेजुएट प्रोगाम्स के तहत लिए जाने वाले प्रवेशों में BA, BCom (Hons) स्टूडेंट्स के फेवरेट कोर्स के रूप में उभर रहे हैं. विद्यार्थी सबसे ज्यादा इन्हीं कोर्सों में एडमिशन ले रहे हैं. जहां BA में इस बार 1,889 एडमिशन लिए जा चुके हैं वहीं BCom (Hons) में 1,602 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. हिंदू और राजमजस कॉलेज में सबसे ज्यादा एडमिशन लिए गए हैं.
जहां हिंदू कॉलेज में 946 छात्रों ने प्रवेश लिया तो वहीं राजमस कॉलेज में 810 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. डीयू में एडमिशन लेने के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी की जाएगी. हिंदू कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट्स ने पॉलिटिकल साइंस (Hons) और BA में एडमिशन लिया.
कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस में सामान्य श्रेणी में 86 एडमिशन हुए तो वहीं 140 प्रवेश दूसरी श्रेणियों के स्टूडेंट्स ने लिए. वहीं BA में जनरल कैटेगरी के 55 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया तो वहीं 139 दूसरी श्रेणियों के बच्चों ने प्रवेश लिया.वहीं रामजस कॉलेज के प्राचार्य मनोज खन्ना ने बताया कि ज्यादातर प्रवेश बीए प्रोग्राम और बीएससी (Hons) फिजिकल साइंस में लिए गए.
उनका कहना है कि हमनें कोर्सों में सीट बढ़ा दी हैं. जबकि शहीद भगत सिंह कॉलेज और हंसराज कॉलेज में BCom (Hons) सबसे लोकप्रिय कोर्स बन गया है. उन्होंने बताया कि BCom (Hons) की 385 सीटों में से 50 फीसदी सीटें सामान्य श्रेणी के लिए रिजर्व हैं जिसमें कि ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- BSEB Matric Result 2018: 26 जून को जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट, SMS से कुछ ही सेकेंड में चेक करें 10th रिजल्ट
यूपी, बिहार और झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता साफ, SC ने दी MBBS में दाखिले की इजाजत