DU 7th Cut Off Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स में एडमिशन की 7वीं कट-ऑफ आज करेगा जारी, चेक www.du.ac.in

DU 7th cut-off Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए 7वीं लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी करेगा. डीयू 7वीं कट-ऑफ जारी होने के बाद स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in से इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.

Advertisement
DU 7th Cut Off Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स में एडमिशन की 7वीं कट-ऑफ आज करेगा जारी, चेक www.du.ac.in

Aanchal Pandey

  • August 5, 2019 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DU 7th Cut Off Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी बीए आर्ट्स, बीएससी साइंस और बीकॉम कॉमर्स में प्रवेश के लिए 7वीं कट-ऑफ आज यानी कि सोमवार को जारी करेगा. डीयू 7वीं कट-ऑफ जारी होने के बाद स्टूडेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. डीयू 7वीं कट-ऑफ में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में दी गई डेट पर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा. डीयू डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की विंडों 8 अगस्त तक खुली रहेगी. अगर कोई स्टूडेंट संबंधित डेट पर नहीं उपस्थित होता है तो यूनिवर्सिटी द्वारा उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 7वीं मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि एडमिशन में उपस्थित होने से पहले डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट बना लें, ताकि कोई डॉक्यूमेंट्स न छूटने पाए. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इस वर्ष यानी कि 2019 में प्रवेश के लिए लभगभ 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले वर्ष यानी कि 2018 में एडमिशन के लिए कुल 10 कट-ऑफ जारी किया था.

डीयू 7वीं कट-ऑफ ऐसे करें चेक : DU 7th cut-off How to Check

  • डीयू 7वीं कट-ऑफ चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद कट-ऑफ मेरिट लिस्ट पर चेक करें.
  • मेरिट लिस्ट पर क्लिक करते हीं कॉलेज वाइज कट-ऑफ मेरिट लिस्ट पर जाएं.
  • जिस कॉलेज की आप कट-ऑफ देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • डीयू एडमिशन की कट-ऑफ आपके सामने होगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से यूजी के विभिन्न कोर्सो में एडमिशन 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जाता है. जबकि कुछ ऐसे कोर्स भी हैं जिनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देती है. इसके डीयू की तरफ से डीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित कराया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=b9eJAeeXZPQ

JSSC Excise Constable Exam Answer Key 2019: जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा आंसर की जल्द होगी जारी, ऐसे करें चेक www.jssc.nic.in

UPSC Mains DAF Notification 2019: यूपीएससी सिविल मेन्स परीक्षा के लिए 16 अगस्त तक खुली रहेगी डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म विंडो, www.upsc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement