नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन का दौर जारी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ को भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद दाखिला लेने के लिए छात्र कॉलेजों में पहुंच रहे हैं. 28 जून को डीयू की पहली कट ऑफ जारी होते ही 2758 छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. सीटों की बात करें तो पहली कट ऑफ जारी होने के बाज नॉर्थ कैम्पस के हिंदू कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स के लिए लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं. अब जो सीटें पहली कट ऑफ के बाद खाली रह जाएंगी डीयू उनके लिए दूसरी कट ऑफ जारी करेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 28 जून को पहली कट ऑफ को जारी कर दिया गया है. एडमिशन लेने के लिए छात्र अपने अभिभावक के साथ इस कड़ी धूप में भी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए आंकड़ों की मानें तो 29 जून रात 10 बजे तक 2758 छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन इनमें से 1496 छात्रों का ही फीस भुगतान के बाद डीयू में एडमिशन हो पाया है. पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया कल यानी कि 1 जुलाई तक चलेगी. ऐसे में पहली कट ऑफ वाले छात्रों को एडमिशन लेने के लिए सिर्फ कल का दिन ही बचा है. ध्यान दें कि अगर छात्र के नंबर कट ऑफ के हिसाब से हैं तो उनको कॉलेज एडमिशन के लिए बाध्य है, फिर चाहे सीटें कम ही क्यों न हों.
आपको बता दें कि डीयू में एडमिशन के लिए कुल 63,000 सीटें हैं. पहली कट ऑफ के बाद दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन शनिवार को कई सारे छात्र ट्रेन लेट होने की वजह से समय पर कॉलेज नहीं पहुंच सके. वहीं कुछ छात्रों एडमिशन के दौरान निराश बी हुए क्योंकि जिस कोर्स में एडमिश लेने की इच्छा थी वे लोग उसमें एडमिशन नहीं ले सके. पानीपत से आए एक छात्र ने बताया कि वह बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में एडमिशन लेना चाहता था लेकिन मेरिट हाई होने की वजह से एडमिशन बीए प्रोग्राम कोर्स में लेना पड़ा. छात्रों के मुताबिक डीयू में एडमिशन प्रक्रिया काफी लंबी रही.
Documents Needed For DU Admission: डीयू में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जानकारी के मुताबिक डीयू में जो छात्र पहली कट ऑफ में शामिल नहीं हो पाए थे उनके लिए दूसरी कट ऑफ को जल्द जारी किया जाएगा. दूसरी कट ऑफ 3 जुलाई रात या फिर 4 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद छात्रों को 4 से 6 जुलाई तक का समय डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के लिए मिलेगा. इसके बाद 9 जुलाई को डीयू तीसरी कट ऑफ को जारी करेगा. डीयू के मुताबिक विभिन्न कॉलेज में एडमिशन के लिए 10 कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…