DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 रिजल्ट को आज जारी किया जाएगा. उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट को डीटीई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सफल उम्मीदवारों को 29 जुलाई से 3 अगस्त तक ई मित्र के माध्यम से 1000 रुपेय जमा कराकर निर्धारित नोडल सेटंर पर रिपोर्ट करना होगा
जयपुर. DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 रिजल्ट को आज जारी करेगा. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट को डीटीई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जो पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (इंजीनियरिंग कोर्स) के पहले साल में एडमिशन लेने के लिए योग्य हैं.
आपको बता दें कि जो उम्मीदवार डीटीई की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे उन्हें विभाग की ओर से 25 जुलाई सुबह 10 बजे से आयोजित ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. उम्मीदवार को काउंसलिंग फीस के रूप में 4000 रुपये भी जमा करने थे. आज जो डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी, उसमें सफल उम्मीदवारों को 29 जुलाई से 3 अगस्त तक ई मित्र के माध्यम से 1000 रुपेय जमा कराकर निर्धारित नोडल सेटंर पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 लिस्ट को चेक कर सकेंगे.
How to Check DTE Rajasthan Diploma Seat Allotment 2019: डिप्लोमा पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट 2019 कैसे करें चेक