DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) आज सीएपी राउंड 2 सीट एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर सकता है. संभावना है कि रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार परिणाम को poly19.dtemaharashtra.org पर जाकर देख सकेंगे. जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें 30 जुलाई और 1 अगस्त तक एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
पुणे. DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: महाराष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) जल्द ही एचएससी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए सीएपी राउंड 2 के रिजल्ट को जारी कर सकता है. डीटीई की ओर से सीएपी राउंड की प्रोविजनल लिस्ट को आज जारी करने की संभावना है. फिलहाल रिजल्ट जारी होने के समय के बारे में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संभावना है कि रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार परिणाम को poly19.dtemaharashtra.org पर जाकर देख सकेंगे.
आपको बता दें कि सीएपी राउंड 2 के लिए ऑप्शन फॉर्म 24 जुलाई से जारी किया गया था. इस दौरान जिन उम्मीदवारों ने सीएपी राउंड 2 के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे लोग डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इस रिजल्ट में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें 30 जुलाई और 1 अगस्त तक एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन्हें पहली च्वाइस के आधार पर सीट आवंटित हो चुकी है उनके लिए वो सीट खुद फ्रीज हो जाएगी, जिसे उम्मीदवार बदल भी नहीं सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने परिणाम को देख सकते हैं.
How to Check DTE Maharashtra SSC Diploma Final Merit List: महाराष्ट्र डीटीई एचएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक