Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: महाराष्ट्र डीटीई थोड़ी देर में जारी कर सकता है एचएससी डिप्लोमा राउंड 2 लिस्ट, poly19.dtemaharashtra.org पर करें चेक

DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: महाराष्ट्र डीटीई थोड़ी देर में जारी कर सकता है एचएससी डिप्लोमा राउंड 2 लिस्ट, poly19.dtemaharashtra.org पर करें चेक

DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) आज सीएपी राउंड 2 सीट एलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर सकता है. संभावना है कि रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार परिणाम को poly19.dtemaharashtra.org पर जाकर देख सकेंगे. जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें 30 जुलाई और 1 अगस्त तक एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement
DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result
  • July 28, 2019 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पुणे. DTE Maharashtra HSC Diploma Round 2 Result: महाराष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) जल्द ही एचएससी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए सीएपी राउंड 2 के रिजल्ट को जारी कर सकता है. डीटीई की ओर से सीएपी राउंड की प्रोविजनल लिस्ट को आज जारी करने की संभावना है. फिलहाल रिजल्ट जारी होने के समय के बारे में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संभावना है कि रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार परिणाम को poly19.dtemaharashtra.org पर जाकर देख सकेंगे.

आपको बता दें कि सीएपी राउंड 2 के लिए ऑप्शन फॉर्म 24 जुलाई से जारी किया गया था. इस दौरान जिन उम्मीदवारों ने सीएपी राउंड 2 के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया था वे लोग डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन (DTE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इस रिजल्ट में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें 30 जुलाई और 1 अगस्त तक एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन्हें पहली च्वाइस के आधार पर सीट आवंटित हो चुकी है उनके लिए वो सीट खुद फ्रीज हो जाएगी, जिसे उम्मीदवार बदल भी नहीं सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने परिणाम को देख सकते हैं.

How to Check DTE Maharashtra SSC Diploma Final Merit List: महाराष्ट्र डीटीई एचएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ टिक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट poly19.dtemaharashtra.org पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही उम्मीदवारों को डीटीई एचएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 पर क्लिक करें
  • इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि भरनी होगी और Continue बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद डीटीई एचएससी डिप्लोमा फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर होगी
  • उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी इस लिस्ट को देख सकते हैं

IIMC Faculty Recruitment 2019: भारतीय जन संचार संस्थान आईआईएमसी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत कई फैकल्टी पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

Rajasthan BSTC 2019 Allotment Result: राजस्थान बीएसटीसी एलॉटमेंट की पहली लिस्ट आज नहीं होगी जारी, आगे बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन तारीख

Tags

Advertisement