Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली में वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य 204 पद के लिए भर्ती, जानें अहम जानकारियां

DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली में वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य 204 पद के लिए भर्ती, जानें अहम जानकारियां

DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य पदों की रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है. बोर्ड की ओर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 204 है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन 5 मार्च 2019 तक किया जा सकता है. यहां जानिए अहम जानकारियां.

Advertisement
DSSSB Recruitment 2019
  • February 19, 2019 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Recruitment 2019: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य पद की 204 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 204 पद के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2019 रखी गई है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार पांच मार्च से पहले इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

बोर्ड की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है. लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 27 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के लिए 6 पद, जूनियर लैब असिस्टेंट 7 पद, लीगल असिस्टेंट के लिए 5 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए एक पद, जूनियर एनवायरनमेंटल इंजीनियर के लिए 48 पद और वेलफेयर ऑफिसर के लिए 110 पद है. इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है.

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो चरणों की लिखित परीक्षा बाधा को पार करना होगा. जिसके बाद उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया है. आवेदन करने और भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in. पर विजिट कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि दिल्ली के सरकारी विभागों में आई रिक्तियों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड समय-समय पर भर्ती निकालती रहती है. वेलफेयर सहित अन्य पदों के लिए निकाली गई भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद आवेदकों का कौशल परीक्षण भी किया जाएगा.

UPSC Civil Services Prelims 2019: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

UPSC Civil Services Prelims 2019: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की एग्जाम डेट, सिलेबस और विषयवार टॉपिक्स

https://www.youtube.com/watch?v=mub8Wbn6qjU

Tags

Advertisement