DSSSB PRT Tier-II Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड टियर -2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ dsssbonline.nic.in

DSSSB PRT Tier-II Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी पीआरटी टियर - 2 परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
DSSSB PRT Tier-II Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड टियर -2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ dsssbonline.nic.in

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DSSSB PRT Tier-II Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), डीएसएसएसबी पीआरटी टियर – 2 परीक्षा 2018 का आयोजन 4, 5, 8, 9, 10 और 11 अक्टूबर को करेगा. इसके लिए डीएसएसएसबी ने कॉल लैटर जारी कर दिए हैं. डीएसएसएसबी पीआरटी 2018 परीक्षा 2018 दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में 4,336 शिक्षक वैकेंसियों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना 26 जून को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू हुई थी.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पीआरटी भर्ती टायर -2 परीक्षा / कौशल परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जो अगले कई दिनों के लिए निर्धारित है. उम्मीदवार जिन्होंने डीएसएसएसबी पीआरटी 2018 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और जिनकी टायर II परीक्षाएं 11 अक्टूबर तक निर्धारित हैं, आधिकारिक वेबसाइट, dsssbonline.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

DSSSB PRT Tier-II Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पीआरटी टियर- II प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए चरण

1- डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर लॉग इन करें
2- ‘DSSSB PRT Tier-II Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें
3- डीएसएसएसबी पीआरटी टियर – 2 परीक्षा / स्किल टेस्ट में से एक विकल्प चुनें
4- परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें
5- अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पोस्टकोड 37/13 के अनुसार 37 टियर -1 रोल नंबर दर्ज करना होगा.

CGPSC State Service Exam 2018: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कई पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी @psc.cg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=vfNyuOWj5hw

https://www.youtube.com/watch?v=vInvg4Jplfg

Tags

Advertisement