DSSSB PRT Exam 2018 Answer Key Released: जारी हुई डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2018 की आंसर की, delhi.gov.in पर देखें

DSSSB PRT Exam 2018 Answer Key Released: DSSSB ने प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट delhi.gov.in पर आंसर की को देख सकते हैं.

Advertisement
DSSSB PRT Exam 2018 Answer Key Released: जारी हुई डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2018 की आंसर की, delhi.gov.in पर देखें

Aanchal Pandey

  • December 15, 2018 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Teacher (Primary) 2018 Answer Key Update: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट delhi.gov.in पर आंसर की को देख सकते हैं. यह परीक्षा पूरे राज्य में 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी.

गौरतलब है पूरे राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के 4366 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके जरिये राज्य भर में MCD स्कूलों के लिए शिक्षक की भर्ती की जाएगी. आपको बता दें शुरूआति नवंबर में, बोर्ड की ओर से परीक्षा के ई-चुनौती मॉड्यूल के माध्यम से आंसर की से जुड़ी चुनौतियों को शामिल किया गया था और अब ई-चुनौती मॉड्यूल के माध्यम से दायर कि गई आपत्तियों पर जरूरत के हिसाब से विचार कर के आंसर की में बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसके नतीजे जल्द ही सामने होंगे.

डाउनलोड करें DSSSB PRT परीक्षा 2018 की आंसर की: उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके आंसर की आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे और आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जायेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं. 

आपको बता दें कि दिल्ली में कई परीक्षा केंद्रों में इस परीक्षा को आयोजित कराया गया था. वहीं इस परीक्षा को देने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. इसके साथ ही डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक परीक्षा तीन चरणों में पूरी की गई थी.

DSSSB Grade II DASS Tier 2 Exam: डीएसएसएसबी ने की दास ग्रेड 2 टीयर 2 परीक्षा की घोषणा @dsssbonline.nic.in

UGC NET 2018 Exam Date: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट 2018 का शेड्यूल, 18 दिसंबर से परीक्षा @ ntanet.nic.in 

Tags

Advertisement