DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019: डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आसंर की 2019 जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019 Released: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आंसर की 2019 जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम का आयोजन 11, 13 और 15 नवंबर 2019 को किया गया था. आंसर की मदद से उम्मीदवार पता लगा सकेंगे कि उन्होंने कितने प्रश्नों के सही जवाब दिए हैं.

Advertisement
DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019: डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आसंर की 2019 जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • November 26, 2019 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019 Released: डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आंसर की 2019 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आंसर की 2019 जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की मदद से उम्मीदवार पता लगा सकेंगे कि उन्होंने कितने प्रश्नों के सही जवाब दिए हैं. अगर कोई उम्मीदवार आंसर की में दिए गए हल से संतुष्ट नहीं है तो वह निर्धारित सीमा के भीतर ऑब्जेक्शन भी कर सकता है.

बता दें कि दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजिए किए गए सीबीटी टेस्ट की आंसर की 22 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपललोड की. डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम का आयोजन 11, 13 और 15 नवंबर 2019 को किया गया था. डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीएसएसएसबी पीआरटी ड्राफ्ट आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम 2019 का रिजल्ट कुछ ही समय बाद जारी कर दिया जाएगा. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से जारी की गई आंसर की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित रिजल्ट के बारे में अंदाजा लगा सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की तरफ से चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जल्द ही बोर्ड की तरफ श्रेणीवार सेलेक्शन कट ऑफ जारी किया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Nw9Jcr3xtEU

DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड-

  • डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर आंसर की 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • DSSSB Primary Teacher Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
  • नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  • आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार आंसर की का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

Delhi University SOL Exam Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल स्टूडेंट्स देंगे पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ

Rajasthan RBSE 12th Exam 2020: राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं एग्जाम मार्च से, जानें पूरी डिटेल्स rajeduboard.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement