नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक राज्य में कई पदों पर भर्ती की जाएगी और इस अभियान के लिए आवेदन करने का प्रोसेस शुरू हो गया है। इस दौरान सभी इच्छुक उम्मीदवार(DSSSB Jobs 2024) आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1896 पदों को भरा जाएगा। जिसमें की फार्मासिस्ट के 318, संसाधन केंद्र समन्वयक के 12, नर्सिंग ऑफिसर के 1507, आया के 21, कुक (पुरुष) के 18, अनुवादक (हिन्दी) के 2, रसोइया (महिला) के 14 और अनुभाग अधिकारी के 4 पद भरे जाएंगे।
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क(DSSSB Jobs 2024) का भुगतान करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी व पूर्व सैनिक श्रेणी के जुड़े उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…