DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर के 778 पदों पर निकाली भारी वैकेंसी, जानें कब से करें आवेदन

DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2019, Delhi Me Teacher Ki Bharti: दिल्ली सरकार ने प्राइमरी टीचर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 778 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर के 778 पदों पर निकाली भारी वैकेंसी, जानें कब से करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • September 6, 2019 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2019: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के संबंध में शॉरट नोटिफिकेशन को डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जारी किया गया है. डीएसएसएसबी टीचर रिक्रूटमेंट की आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के संबंध में जल्द ही विस्तृत जानकारी वेबासइट पर अप्लोड कर दी जाएगी.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, नर्सरी शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर 2019 से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. DSSSB शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2019 को समाप्त हो जाएगी. DSSSB शिक्षक भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार का कुल 778 पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य है. इन पदों में असिस्टेंट टीचर (प्राइमरीनर्सरी) के पद शामिल हैं. इनमें से प्राइमरी टीचर के 637 पद और नर्सरी टीचर के लिए 141 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Important Dates:महत्वपूर्ण तिथि
ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 सितंबर
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 16 सितंबर
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 अक्टूबर
परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले

DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2019: ग्रेड पे
प्राइमरी असिस्टेंट टीचर- 4200 रुपये (प्री- रिवाइज्ड)
नर्सरी असिस्टेंट टीचर- 4200 रुपये (प्री- रिवाइज्ड)

DSSSB Teacher Recruitment 2019 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

बता दें कि DSSSB टीचर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा में 2 चरण शामिल हैं- टियर I और टियर II. इसके बाद कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा. वहीं DSSSB के कुछ पदों के लिए, उम्मीदवारों को केवल टियर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. DSSSB टीचर टियर 1 परीक्षा के दो सेक्शन होंगे- सेक्शन ए और सेक्शन बी.

HSSC JE 2019 Answer Key Released: हरियाणा एचएसएससी जेई एग्जाम आंसर की जारी, डाउनलोड hssc.gov.in

OSSC JE Recruitment 2019: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर जेई पदों पर निकाली वैकेंसी, ossc.gov.in पर करें आवेदन

Tags

Advertisement