DSSSB Assistant Teacher JE Exam Date 2019: दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर, पीआरटी, नर्सरी, जेई एग्जाम डेट जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

DSSSB Assistant Teacher JE Exam Date 2019: डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. DSSSB (दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (GNCT) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करता है. बोर्ड भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए भी जिम्मेदार है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
DSSSB Assistant Teacher JE Exam Date 2019: दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर, पीआरटी, नर्सरी, जेई एग्जाम डेट जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 11, 2019 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर, डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर और डीएसएसएसबी जेई के पद के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित डेट और समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, टियर 1 एग्जाम 08 नवंबर से आयोजित की जाएगी और 29 नवंबर 2019 को समाप्त होगी. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षा की स्पेसिफिक तारीख के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. डीएसएसएसबी जल्द ही DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख dsssb.delhi.gov.in जारी करेगा.

डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम और डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर एग्जाम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग एबिलिटी, अरिथमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. प्रत्येक सेक्शन में 20 मार्क्स होते हैं.

DSSSB असिस्टेंट टीचर का सिलेक्शन टीआईआर 1 के आधार पर किया जाएगा, जबकि जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए सिलेक्शन टीआईआर 1 और टीआईआर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. डीएसएसएसबी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवार असिस्टेंट टीचर (पीआरटी), सहायक शिक्षक (नर्सरी) और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड पर चेक कर सकते हैं.

Rajdhani College Delhi University Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों निकाली बंपर वैकेंसी, www.colrec.du.ac.in पर करें अप्लाई

UPSRTC Contract Operator Recruitment 2019: यूपीएसआरटीसी ने कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.ayushicomputers.org पर करें अप्लाई

RRB Important Notice 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, जरूर पढ़ें नहीं तो हो सकता है नुकसान www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement