DRDO Girls Scholarship Scheme 2019: अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं के लिए डीआरडीओ ने लॉन्च की स्कॉलशिप, जानें कैसे लें इसका लाभ

DRDO Girls Scholarship Scheme 2019: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लॉन्च की है. इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2019 तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
DRDO Girls Scholarship Scheme 2019: अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं के लिए डीआरडीओ ने लॉन्च की स्कॉलशिप, जानें कैसे लें इसका लाभ

Aanchal Pandey

  • August 7, 2019 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DRDO Girls Scholarship Scheme 2019: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, DRDO ने छात्राओं के लिए डीआरडीओ स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है. इस स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए है. इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की ऑखिरी तारीख 10 सितंबर 2019 तय की गई है. योग्य छात्राएं डीआरडीओ की इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rac.gov.in पर जा सकती हैं. आइए जानते हैं इस स्कॉलरशिप के बारी में और कौन सी छात्राएं इसका लाभ ले सकती हैं.

डीआरडीओ की इस स्कॉलरशिप का लाभ सिर्फ अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की छात्राएं ही ले सकती हैं. डीआरडीओ के मुताबिक जो छात्राएं एरोनॉटिक्स रिसर्च एंड डेवलप्मेंट बोर्ड के एरोस्पेस इंजीनियरिंग/एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग/स्पेस इंजीनियरिंग/रॉकेट्री/एवियोनिक्स/एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग कोर्स में पढाई कर रही हैं, वे लोग इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए डीआरडीओ की ओर से कुल 30 छात्राओं का चयन किया जाएगा. इनमें से 20 छात्राएं अंडरग्रेजुएट कोर्स और 10 छात्राएं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स से चयनित की जाएंगी.

DRDO Scholarship 2019 महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू करने की तारीख- 25 जुलाई 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 सितंबर 2019

DRDO Scholarship 2019: कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
चयनित अंडरग्रेजुएट छात्राओं के लिए 1,20,000 रुपये प्रति वर्ष या फिर वार्षित फीस (जो भी कम हो).
चयनित पोस्टग्रेजुएट छात्राओं के लिए 1,86,000 रुपये प्रति वर्ष (15,500 प्रति महीना)

How to Apply For DRDO Girls Scholarship 2019: डीआरडीओ स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rac.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ही ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपनी डीटेल्स को भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

Selection Process
अंडर ग्रेजुएट कोर्स के उम्मीदवारों का चयन वैध जेईई स्कोर के आधार पर किया जाएगा. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि स्कॉलरशिप की अवधि तक उन्हें सभी टेस्ट को पास करना होगा और ग्रेड प्वाइंट एवरेज 7.00 या फिर 70 फीसद नंबर होने चाहिएं. जो उम्मीदवार जिस वर्ष में पास नहीं होंगे उन्हें उस वर्ष की स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी.

IBPS PO Management Exam 2019 Online Application: आईबीपीएस बैंक पीओ परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ibps.in पर पढ़ें पूरी जानकारी

MIDC Recruitment 2019: महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलप्मेमंट कॉर्पोरेशन एमआईडीसी ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

Tags

Advertisement