DRDO CEPTAM Recruitment 2018: डिफेंस रिसर्च और डेवलप्मेंट ऑर्गेनाजेशन (DRDO) ने साल 2018 के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख को 29 अगस्त, 2018 की जगह 13 सितंबर कर दिया है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 अगस्त से जारी है.
नई दिल्ली. डिफेंस रिसर्च और डेवलप्मेंट ऑर्गेनाजेशन (DRDO) ने साल 2018 के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (STA ‘B’) के 494 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी है. ये प्रक्रिया डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर 4 अगस्त 2018 से शुरु हो चुकी है. संस्थान ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 29 अगस्त, 2018 से आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में अब वेबसाइट के अनुसार CEPTAM-09/STA-B के रजिस्ट्रेशन के लिए नई आखिरी तारीख 13 सितंबर 2018 शाम 5 बजें कर दी गई है.
DRDO CEPTAM Recruitment 2018: डिफेंस रिसर्च और डेवलप्मेंट ऑर्गेनाजेशन की परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता मापदंड
-उम्मीदवार के पास बीएससी की डिग्री या फिर यूजीसी/ एआईसीटीई द्वारा प्रमाणित विश्वविद्यालय तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है.
-इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलैक्ट्रोनिक्स/ इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस किए हुए छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-इस एप्लीकेशन को भरने के लिए आपकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
बता दें कि परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को 50,000 मासिक तनख्वाह के आलाव मेडिकल की सुविधा दी जाएगी. साथ ही बच्चों के पढ़ाई खर्च का भत्ता इत्यादि भी दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन टू टीयर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि (CBT) के जरिए किया जाएगा. डीआरडीओ का मुख्य उद्देश्य रक्षा प्रणालियों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और विश्व स्तरीय हथियार प्रणालियों और उपकरणों का उत्पादन करना है. यह सैन्य प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है जिसमें एयरोनॉटिक्स, हथियार, युद्ध वाहन, जीवन विज्ञान इत्यादि शामिल हैं.