DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन डीआरडीओ ने एमटीएस के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट डीआडीओ में जॉब करने की तलाश कर रहे हैं उनके पास सुनहरा मौका है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2020 है.
नई दिल्ली. DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment, रक्षा विकास अनुसंधान संगठन (DRDO) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के तहत 1817 पदों पर आवेदन मांगे हैं. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी रक्षा विकास अनुसंधान संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरु होगी.
DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment: कैसे करें अप्लाई
जो कैंडिडेट्स डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in से DRDO CEPTAM MTS Recruitment 2020 Notification पीडीएफ डाउनलोड कर लें. अधिक जानकारी के लिए 21 से 27 दिसंबर के बीच का रोजगार समाचार पत्र देखना न भूलें. स्मरण रहे कि डीआईडीओ के एमटीएस पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आदेवन मान्य होगा.
DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment: महत्वपूर्ण तिथि
रक्षा विकास अनुसंधान संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो डीआरडीओ के एमटीएस पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 सुबह 10 बजे से शुरू होकर 23 जनवरी 2020 शाम 5 बजे तक चलेगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय रहते फॉर्म भर दें. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment: वेतनमान
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में सीईपीटीएएम एमटीएस रिक्रूटमेंट 2020 पदों पर नियुक्त किये जाने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 1 के तहत (18000-56900) रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. ये सैलरी सातवें वेतन आयोग के आधार पर दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
DRDO CEPTAM MTS 2020 Recruitment: योग्यता
रक्षा विकास अनुसंधान संगठन डीआरडीओ सीईपीटीएएम एमडीएस पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिेडेट्स की देश के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास सम्बधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है. इन पदों पर आवेदन करे वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए. इस मामले में एससी, एसटी, ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर, ईएसएम, दिव्यांग, वीडोज और तलाकशुदा महिलाओं को उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
Also Read: