DRDO Admit Card 2019 CEPTAM Released, DRDO Technician Exam Admit Card Jari: डिफेंस रिसर्च डेवलप्मेंट ऑर्गेनाइजेशन, डीआरडीओ ने टेक्नीशियन टीयर I (CBT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक डीआरडीओ की वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. DRDO Admit Card 2019 CEPTAM Released: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, DRDO ने सीईपीटीएएम टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल www.drdo.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए सीबीटी टेक्नीशियन ‘ए’ पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार 30 सितंबर तक ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड को सिर्फ ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. एडमिट कार्ड में परीक्षा की डेट, समय और स्थान जैसे विवरण शामिल होंगे. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है. इसके साथ ही एक फोटो आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर डीआरडीओ टेक्नीशियन टियर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download DRDO Admit Card 2019 CEPTAM: डीआरडीओ टेक्नीशियन टियर 1 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
DRDO सीईपीटीएएम टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे और यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी. इस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा. जो उम्मीदवार डीआरडीओ टियर 1 परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें डीआरडीओ टियर 2 और फिर इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. बता दें कि डीआरडीओ सीईपीटीएएम ने टेक्नीशियन परीक्षा के जरिए कुल 351 पदों पर भर्ती की जाएगी.