Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019: सागर यूनिवर्सिटी में 16 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, www.dhsgsu.ac.in

Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019: सागर यूनिवर्सिटी में 16 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, www.dhsgsu.ac.in

Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019: सागर यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. 16 मई 2019 से होगा एंट्रेंस एग्साम. सागर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर B.A, B.Com, B.B.A.(Hons.), B.Sc, B.C.A, B.A.B.Ed, B.Sc.B.Ed, B.F.A, B.Pharm और BA-LLB और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.Sc, M.A, M.Com, M.B.A, M.J, M.S.W, M.P.A.(Theatre Arts), M.Tech (Geology), M. Pharm और M.C.A जैसे कोर्स मौजूद हैं.

Advertisement
Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019
  • May 13, 2019 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सागर. सागर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर B.A, B.Com, B.B.A.(Hons.), B.Sc, B.C.A, B.A.B.Ed, B.Sc.B.Ed, B.F.A, B.Pharm और BA-LLB जैसे कई कोर्स मौजूद है. पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.Sc, M.A, M.Com, M.B.A, M.J, M.S.W, M.P.A.(Theatre Arts), M.Tech (Geology), M. Pharm और M.C.A जैसे कोर्स मौजूद है. इनमें से किसी भी पंसदीदा कोर्स को चुनकर छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेवसाइट  www.dhsgsu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ग्रेजुएशन (UG) कोर्स की पहली काउंसलिंग 25-30 जून 2019 के बीच होगी और दूसरी काउंसलिंग 10-13 जुलाई के बीच होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स की काउंसलिंग 24 जून 2019 को होगी और दूसरी काउंसलिग 8 जुलाई 2019 को होगी. एंट्रेंस एग्साम 24 सेंटर्स (इलाहाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, बीना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, झांसी, कलकत्ता, लखनऊ, मंडला, नई दिल्ली, पलक्कड़, गया, रायपुर, रांची, रीवा, टीकमगढ़, विशाखापट्टनम, सागर) पर होंगे.

  • B.A./ B.Com./ B.B.A.(Hons.)/ B.Sc./ B.C.A./ B.A.B.Ed. & B.Sc.B.Ed. Integrated /B.F.A, B.Pharm, BA-LLB किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अनआरक्षित और ओबीसी छात्रों को एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए.
  • LLB, B.Lib.I.Sc. में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10+2+3 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • BJ में एडमिशन के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10+2+3 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • M.Sc./ M.A./ M.Com./ M.B.A./ M.J./ M.S.W./ M.P.A.(Theatre Arts) इनमें से किसी भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए छात्र को 10+2+3 में उत्तरीण होना चाहिए.
  • M.Tech (Geology) में एडमिशन की चाहत रखने वाले छात्रों के पास ग्रेजुएशन में Geology एक विषय के रूप में होना आवश्यक है. छात्र को 10+2+3 या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक से उत्तीरण होना चाहिए.
  • M. Pharm में एडमिशन के GPAT/GATE के स्कोर्स के आधार पर होगा. इसके अलावा छात्र को B.Pharm. में कम से कम 55 फीसदी अंक से उत्तरीण होना चाहिए
  • M.C.A में एडमिशन के लिए जरूरी है कि छात्र ने 10+2 में मैथ्स एक विषय के रूप में जरूर होना चाहिए. उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंको से उत्तरीण होना जरूरी है.
  • M.Ed में एडमिशन के लिए छात्र को B.Ed./B.A.B.Ed./ B.Sc.B.Ed/ B.El.Ed./ D.El.Ed में 50 फीसदी अंक से उत्तरीण होना चाहिए.

सागर यूनिवर्सिटी का इतिहास बेहद शानदार रहा है. रजनीश यहां दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर थे. रजनीश जैन जिन्हें दुनिया ओशो के नाम से जानती है. संभवत: अब तक का सबसे विवादित धर्मगुरू. इसी तरह हिंदी व्यंग्य लेखन के सबसे बड़े हस्ताक्षर हरिशंकर परसाई भी यहां हिंदी के प्रोफेसर थे. सागर यूनिवर्सिटी की स्थापना 18 जुलाई 1946 को हुई थी. यूनिवर्सिटी UGC से एफिलिएटिड है. सागर यूनिवर्सिटी की  आधिकारिक वेबसाइट www.dhsgsu.ac.in है. 

Calcutta University Entrance Date 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें आवेदन wwww.caluniv.ac.in

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Tags

Advertisement