नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 (PCS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि अब बेहद करीब है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है. अभ्यर्थी कल रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इस बार CGPSC के जरिए कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख 26 से 29 जून 2025 है. प्रीलिम्स परीक्षा राज्य के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी.जबकि मुख्य परीक्षा सिर्फ 5 जिलों में होगी. इनमें सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और रायपुर शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में रहने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. दूसरे स्टेट के उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देनी होगी।
पीसीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. आवेदन करते समय यदि कोई गलती हो जाए तो आयोग उसे सुधारने की सुविधा भी दे रहा है. निशुल्क त्रुटि सुधार 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक है, जबकि शुल्क सहित त्रुटि सुधार 3 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
Also read…
कपूर खानदान की बहू आलिया दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है।…
नई दिल्ली: नए साल पर आज से स्विट्जरलैंड में महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का…
देशभर में नए साल 2025 का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। आधी रात…
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सर्दियों में मखाना शरीर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इन दिनों में हमें…
नए साल के मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते…