UP Board Result: हो गया कंफर्म! कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कल यानी 25 अप्रैल 2023 को होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परिणाम की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है. कल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 01 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा. जहां पहले भी बोर्ड इस बात की […]

Advertisement
UP Board Result: हो गया कंफर्म! कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

Riya Kumari

  • April 24, 2023 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कल यानी 25 अप्रैल 2023 को होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परिणाम की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है. कल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 01 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा. जहां पहले भी बोर्ड इस बात की जानकारी दे चुका था कि हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा. अब उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की तारीखों पर मुहर लगा दी है.

upmsp.edu.in पर लाइव कर दिया जाएगा लिंक 

प्रयागराज के मुख्यालय से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा.प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड सचिव द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होगा जिसके साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव कर दिया जाएगा. सभी छात्र इस लिंक पर क्लिक कर संबंधित जानकारी भरकर अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.हालांकि ओरिजनल मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को फिजिकल मोड में अपने स्कूल जाना होगा.

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा

गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58,85,745 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इन छात्रों में 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र रहे. अब सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें, इस साल चार लाख से अधिक छात्रों ने अपनी परीक्षा छोड़ी थी. इसमें यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वी दोनों कक्षाओं के छात्र शामिल हैं. जहां कुल संख्या की बात करें तो इस साल 4,31,571 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी. इसमें 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र शुमार हैं.

 

बता दें, इस साल कुल 1,43,933 परीक्षक 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किए गए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की मानें तो इसमें लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं शुमार हैं. इन उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए कुल 89,698 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 54,235 परीक्षक नियुक्त किए गए थे.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement