Advertisement

क्या आप भी पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं Education Loan? जानिए तरीका

नई दिल्ली: आज के समय में सिर्फ स्कूली शिक्षा से काम नहीं चलता, आज के विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखते हैं. देश के तमाम विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए देश ही नहीं विदेश भी जाना चाहते हैं. कई छात्र/छात्राओं के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना फकत सपना ही बन कर रह […]

Advertisement
क्या आप भी पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं Education Loan? जानिए तरीका
  • November 10, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में सिर्फ स्कूली शिक्षा से काम नहीं चलता, आज के विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखते हैं. देश के तमाम विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए देश ही नहीं विदेश भी जाना चाहते हैं. कई छात्र/छात्राओं के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना फकत सपना ही बन कर रह जाता है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन (Education Loan) किसी वरदान से कम नहीं है.

 

एजुकेशन लोन (Education Loan)

मौजूदा समय में इंजीनियरिंग (Engineering) से लेकर मेडिकल और एमबीए (MBA) समेत कई कोर्स ऐसे हैं जिनकी फीस वहन कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में अगर आप फीस के चलते मनचाहे कोर्स में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं तो आप एजुकेशन लोन की मदद ले सकते हैं. हालांकि एजुकेशन लोन लेने से पहले इस बारे में सही इत्तिला होना जरूरी है. कई बार लोगों के साथ एजुकेशन लोन के नाम पर ठगी तक हो जाती है. चलिए आपको इस बार में बताते हैं कि एजुकेशन लोन क्या है और इसके लिए आपके पास कौन से जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

 

एजुकेशन लोन क्या है?

 

किसी अच्छे संस्थान/इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स (Graduation, Post-Graduation Professional Course) में दाखिला लेने के लिए यदि किसी विद्यार्थी के पास पर्याप्त राशि नहीं है तो वह छात्र/छात्रा किसी बैंक या किसी प्राइवेट संस्थान से एजुकेशन लोन (Education Loan) का सहारा ले सकता है. इस लोन से विद्यार्थी को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी काफी मदद मिलती है. जानकारी के लिए बता दें, इस लोन को स्टूडेंट लोन (Student Loan) भी कहा जाता है.

 

कितनी तरह का होता है Education Loan ?

1- करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan)

• करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan) सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए लिया जाता है.

 

2- प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan)

• प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan) ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा के लिए लिया जाता है.

 

3- पैरेंट्स लोन (Parents Loan)

• पैरेंट्स लोन (Parents Loan) बच्चे की पढ़ाई के लिए पैरेंट्स या गार्जियन द्वारा लिया जाता है.

 

4- अंडरग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan)

• अंडरग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan) स्कूल की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के लिए लिया जाता है.

 

इन बातों का रखें ख्याल

• Education Loan किसी विश्वसनीय बैंक या संस्थान से ही लें.

• उस बैंक या संस्थान से मिलने वाले एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी पता कर लें.

• Education Loan पर लिए जाने वाले व्याज को किसी एक्सपर्ट की मदद से अच्छे से समझ लें.

 

 

Education Loan के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

 

• पैरेंट्स का इनकम डॉक्युमेंट,
• एड्रेस प्रूफ,
• उम्र संबंधित डॉक्युमेंट्स,
• आईडी प्रूफ,
• मार्कशीट,
• पासपोर्ट साइज फोटो,
• माता-पिता व स्टूडेंट का पैन एवं आधार कार्ड,
• बैंक पासबुक,
• कोर्स के कागजात

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement