Inkhabar logo
Google News
एग्रीकल्चर में करें ये कोर्स, मिलेगा सरकार के साथ काम करने का मौका

एग्रीकल्चर में करें ये कोर्स, मिलेगा सरकार के साथ काम करने का मौका

नई दिल्ली : भारत की अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा कृषि से जुड़ा हुआ है। देश की 70% आबादी रोजगार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है। विभिन्न क्षेत्रों में विकास और आधुनिकीकरण के साथ ही कृषि में भी बदलाव आया है। इसके बावजूद आज इस क्षेत्र में युवा शक्ति की कमी है, यह कहा जा सकता है कि यहां युवाओं के लिए करियर के कई अवसर हैं।

खासकर पढ़ाई और स्वरोजगार के क्षेत्र में खास संभावना है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो यह यह खबर आपके लिए है। वैसे तो कृषि में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। आज हम बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में बात करेंगे, जिसके बाद आप सरकारी और निजी क्षेत्रों में बेहतरीन पदों पर नौकरी के अवसर पा सकते हैं।

एग्रीकल्चर में क्या कोर्स है

12वीं के बाद एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के लिए चार साल का कोर्स होता है, जिसे बीएससी-एग्रीकल्चर/बीएससी-एग्रीकल्चर (ऑनर्स) कोर्स कहते हैं। इसके लिए योग्यता एग्रीकल्चर या बायोलॉजी में 12वीं पास होना है। बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में कृषि के विभिन्न विषयों का वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाया जाता है, जिसमें सेमेस्टर सिस्टम की भूमिका अहम होती है। इस दौरान कृषि प्रौद्योगिकी के सभी विषयों पर गहन अध्ययन, व्यावहारिक और सैद्धांतिक तरीकों से जानकारी हासिल की जाती है।

कहां मिलेगा रोजगार

भारत सरकार और राज्य सरकारों के कृषि से जुड़े सभी विभाग, आईसीएआर और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के सभी अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, राज्य कृषि अनुसंधान केंद्र, मृदा परीक्षण केंद्र, राष्ट्रीय बीज निगम, केंद्रीय कृषि और पशुपालन मंत्रालय और कृषि विभाग, राज्य कृषि और पशुपालन मंत्रालय और विभाग, जल और पर्यावरण मंत्रालय, मौसम विभाग आदि महत्वपूर्ण हैं। साथ ही आजकल युवा नौकरी की बजाय अपने स्टार्टअप और कृषि से जुड़े व्यवसायों को गंभीरता से ले रहे हैं।

 

यह भी पढें :

धोखा! बाइडेन ने लीक किया नेतन्याहू का बेहद सीक्रेट डॉक्यूमेंट, अब तो बर्बाद हो गया इजरायल

 

Tags

BSC Agricultureinkhabarinkhabar hindi
विज्ञापन