मुंबई. DMER Maharashtra First Selection List 2018: डीएमईआर महाराष्ट्र ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली चयन सूची जारी की है. चयन सूची DMER Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट www.dmer.org/new/NEET-CET.htm पर उपलब्ध है. शेष स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों की चयन सूची (यानी बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बोथ, बीएएसएलपी, बीपी और बीएससी नर्सिंग) को बाद में घोषित किया जाएगा.
पहली चयन सूची में आवंटन ऑल इंडिया रैंक 7 से शुरू होकर 754916 तक है. जिन उम्मीदवारों के नाम पहली चयन सूची में है. उनके पास आवंटित कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12 जुलाई 2018 5:00 बजे तक का समय होगा. आवंटित कॉलेज में स्टेटस प्रतिधारण फॉर्म भरने की आखिरी तारीख रविवार को छोड़कर 12 जुलाई, 2018 है.
पहली लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज जमा करने और निर्धारित समय में आवंटित कॉलेज को आवश्यक शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी. वरना आवंटन रद्द हो जाएगा. उम्मीदवार को NEET UG 2018 ब्रोशर में उल्लिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उत्पादित सभी दस्तावेज होना चाहिए. DMER स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों (यानि बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस / बीपीटीएच / बीओटीएलपी / बीपी और ओ / बीएससी नर्सिंग) के लिए चयन सूची बाद में जारी करेगा.
UGC NET 2018: 08 जुलाई को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, इन 5 बातों का रखें ध्यान @cbsenet.nic.in
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…