Advertisement

Dibrugarh University ने घोषित किए बीए, बीएससी और बीकॉम के नवंबर परीक्षाओं के नतीजे @ dibru.net

Dibrugarh University Result 2018: डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी ने BA, BSc, BCom के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं. सभी छात्र अब नतीजे यूनिवर्सिटी की आधिरकारिक वेबसाइट www.dibru.net पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
  • February 8, 2018 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

डिब्रूगढ़डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी ने बीए, बीकॉम और बीएसी के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये नतीजे नवंबर 2017 की डिग्री परीक्षाओं के हैं. सभी उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dibru.net पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने सुबह 11 बजे नतीजे घोषित किए. मार्कशीट कुछ वक्त बाद जारी की जाएगी.

एेसे देखें अपना रिजल्ट: सबसे पहले यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट www.dibru.net पर क्लिक करें. इसके बाद उन टैब पर क्लिक करें, जिसका रिजल्ट आप देखना चाहते हैं. बी.ए सेमेस्टर 1 के नतीजे देखने के लिए बी.ए कॉलम में फर्स्ट सेमेस्टर के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक पीएडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा में पास हुए सभी छात्रों के रोल नंबर मिल जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए Ctrl+F टाइप करें और फिर सर्च में अपना रोल नंबर डालें. इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE UGC NET July 2018: NET का डिटेल्स नोटिफिकेशन आज होगा जारी

https://www.youtube.com/watch?v=_EG-bFFW7I0

Tags

Advertisement