Kerala SSLC Result 2019: केरल हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ( SSLC) अथवा 10वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2018-19 का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना नतीजा ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in या kerala.gov.in.पर चेक कर सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम. केरल हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड जल्द ही सत्र 2018-19 की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 या सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ( sslc) का रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, केरल 10वीं बोर्ड के नतीजे मई माह के पहले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in या kerala.gov.in. पर देख सकते हैं. बोर्ड ने 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक 10वीं बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन कराया था.
सत्र 2018-19 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 4 लाख 30 हजार छात्र शामिल हुए. शिक्षा विभाग सूत्रों की मानें तो वर्तमान में मूल्याकंन का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और बाकि 2 मई तक पूरा हो सकता है. कार्य पूरा होते ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 54 सेंटर्स पर कॉपी चेकिंग की जा रही है. ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 और बड़ी संख्या में पड़ रहीं छुट्टियों के चलते नतीजे आने में देरी हो सकती है.
परीक्षा बोर्ड मीटिंग की तारीख अभी तक भी तय नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि ग्रेस अंकों के साथ रिजल्ट को पूरा करने के लिए जल्द ही बोर्ड मीटिंग का आयोजन कराया जाएगा. अगर सूबकुछ बोर्ड की योजना के अनुसार रहा तो 8 मई तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि केरल एसएसएलसी रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही हायर सेकेंडरी एग्जाम रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.
कैसे चेक करें केरल SSLC रिजल्ट 2018-19
केरल हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्यों खास है केरल SSLC 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018-19
दरअसल 10वीं की पढ़ाई कर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के भविष्य के लिए यह रिजल्ट काफी खास होता है. क्योंकि आगे कि कक्षा में जाने के लिए उन्हें अपनी स्ट्रीम का चयन करना होता है जिसमें उन्हें अपना करियर बनाना है. बोर्ड रिजल्ट के अंकों के आधार पर छात्रों को अपनी मन पसंद स्ट्रीम चुनने का मौका मिलता है.
MP Board 10th Result 2019: जानें कब जारी हो सकता है मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट www.mpbse.nic.in