तिरुवनंतपुरम: केरल के DHSE Kerala Plus Two SAY Results 2018 का रिजल्ट कर दिया गया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in और www.keralaresults.nic.in. पर लिस्ट देख सकते हैं कि उनका नाम है या नहीं. 10वीं या बारंवी में जिन छात्रों की कमांर्टमेंट आई थी उन्होंने यह एग्जाम दिया था. आज इन सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11वीं दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की जा सकती है. 10 जुलाई को केरल डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडर एजुकेशन प्लस टू सेव अ ईयर का रिजल्ट 2 बजे तक जारी किया जा सकता है. बता दें केरल ईएचएसई प्लस टू का रिजल्ट जून में जारी किया गया था और बारंवी का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था. इन सीटों के लिए काफी कॉम्पिटिशन है क्योंकिएडमिशन के लिए कुल 96638 सीट हैं जिनके लिए 93711 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और इन सीटों पर अभी 11वीं के कुल 56742 सीटों पर दाखिला होना है.
DHSE Kerala Plus Two SAY Results 2018 : ऐसे चेक करें
1. www.dhsekerala.gov.in पर लॉग इन करें.
2. वहां Kerala DHSE Plus Two Say Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया विंडो खुलेगा.
4. यहां अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि एंटर करें और जिला चुनें.
5. submit करें. आपका erala DHSE Plus Two Say Result 2018 सामने होगा.
6. उसे Save करें और उसका प्रिंट लें.
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…