नई दिल्ली: डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल ने हायर सेकेंड्री समानक परीक्षा 2017 प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजों की घोषणा keralaresults.nic.in पर की गई है. इसके अलावा रिजल्ट के लिए dhsekerala.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है. DHSE ने हायर सेकेंड्री समानक परीक्षा (प्रथम वर्ष) का आयोजन अक्टूबर 2017 में कराया था. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
परीक्षा परिणाम घोषित करते वक्त एक डिस्क्लेमर नोटिफिकेशन भी लगाया गया है. इसमें लिखा है कि अनजाने में हुई त्रुटि के लिए ना तो एनआईसी और ना ही हायर सेकेंड्री एजुकेशन डॉयरेक्टोरेट जिम्मेदार हैं. परीक्षार्थियों को तात्कालिक जानकारी देने के लिए नेट पर परिणाम जारी किए जाते हैं, ऐसे में मानवीय भूल हो सकती है. ऑरिजिनल मार्कशीट डॉयरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे जानें अपना DHSE Kerala October 2017 रिजल्ट
छात्र कुछ आसान से चरण फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं.
– सबसे पहले छात्रों को keralaresults.nic.in पर जाना होगा.
– उसके बाद DHSE Kerala October 2017 पर क्लिक करना होगा.
– रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर दर्ज करें.
– सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.
CSBC Bihar Police Result 2017: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित @csbc.bih.nic.in
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…