DGCA Recruitment 2021: नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर समेत अन्य के 35 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. उम्मीदवारों का चनय इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 7.15 लाख रुपये प्रति महीने तक की सैलरी मिलेगी.
DGCA Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DGCA की आधिकारिक वेबसाइट dgca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि DGCA Recruitment 2021 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत डिप्टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के 4 पद, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के 5 पद, फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के 23 पद, फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के 3 पद कुल मिलाकर 35 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है की भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
DGCA Recruitment 2021 के लिए Eligibility Criteria
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में दी हुई है.
भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग-अलग ग्रेड पे के तहत सैलरी मिलेगी.
DGCA Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dgca.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे DGCA Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें.
DGCA Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
APSC Recruitment 2021: APSC ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, @apsc.nic.in
RRC Apprentice Recruitment 2021: साउथ वेस्टर्न रेलवे में 1004 पदों पर निकली बंपर बर्ती, @rrchubli.in